Oppo Reno 13
oppo reno 13 series
oppo reno 13 price
Oppo Reno 13 5G – Launch Date & Reviews

तो दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है की ओप्पो पिछले कई सालों से मोबाइल फ़ोन लांच कर रहा है, और सीरीज के अंदर नए नए स्मार्टफोन्स लेकर आ रहा है उन्ही में से हम आपको बताने वाले है, एक ऐसे मोबाइल के बारे में जिसकी काफी तगड़ी हाइप बनी हुए है क्योंकि इसमें काफी अच्छे – अच्छे फीचर्स के साथ ओप्पो फ़ोन लांच कर रहा हैं, तो हम बात कर रहे है ओप्पो की ही सीरीज से निकलकर आने वाला Oppo Reno 13 5G हालाँकि ये अभी भारत में लांच नहीं हुआ है, लेकिन बहुत जल्द ही लांच होने वाला है । तो चलिए आपको इसके बारे में अच्छे से बताते है ।
General : Android 15 आपको देखने को मिलेगा 180g इसका वजन होने वाला है ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिए गए है साथ ही 3 कलर्स ऑप्शंन में आपको देखने को मिलेगा black, purple, blue, फिंगरप्रिंट डिस्प्ले में दिया गया है । 3.5 mm जैक आपको इसमें नहीं देखने को मिलेगा और FM, रेडियो भी नहीं देखने को मिलेगा ।
Display: 6.59 इनचेस की अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है रेसोलुशन के लिए 1256x2760p दिया गया है, 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा जो आपके स्क्रीन परफॉरमेंस को काफी अच्छा बनाने वाला है 89.6% स्क्रीन बॉडी रेश्यो दिया गया क्योंकि पंच होल डिस्प्ले है 1200nits की पीक ब्राइटनेस हैं और साथ ही curved display है

Camera : 50MP का प्राइमरी 26mm लेंस के साथ वाइड एंजेल कैमरा दिया गया है, और 8MP का 15mm lens के साथ अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलेगा HDR, और पैनोरोमा भी आपको मोबाइल फ़ोन में देखने को मिलेगा, 4k @30fps Ultara HD, 1080p @30fps FHD, में आप वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है । 50MP का फ्रंट कैमरा (Wide angel) के साथ देखने को मिलेगा, 4k @ 30fps HD, 1080p @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है वीडियो रिकॉर्डिंग आपको पीछे और आगे वाले कैमरा में दोनों में समान देखने को मिलेगा
Performance : MediaTek Dimensity 8350 फ़ास्ट 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसकी वजह से आप कोई भी भरी गेम प्ले आसानी से खेल सकते है है और गेमिंग का मजा उठा सकते है 3.35 ग़ज़ का CPU, लगा हुआ है
Storage : स्टोरेज में आपको जानकारी के हिसाब से 12GB RAM or 256GB ROM देखने को मिलेगा स्टोरेज का प्रकार UFC 3.1 है कार्ड स्लॉट का ऑप्शन नहीं दिया गया है
Battery : 5600 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गया है और साथ ही 80W की फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है और साथ ही मे रेवेर्स चार्जिंग दी गयी है जो की इस सेगमेंट में बैटरी काफी अच्छी दी है इन्होने टाइप -C चार्जिंग पोर्ट के साथ यह आपको देखने को मिलेगा
Extra : क्या आपको पता है ओप्पो reno13 में आपको IP68 की रेटिंग दी गयी है इससे मोबाइल फ़ोन धूल मिटटी से तो बचेगा ही साथ ही पानी से भी बचेगा, Water Resistance है इसका मतलब है यह मोबाइल फ़ोन पानी की गहरायी में लगभग 1.5 मीटर से 2.0 मीटर तक लगभग 30 मिनट्स तक रह सकता है
2G,3G,4G,5G, सभी बैंड्स देखने को मिलेगा वो भी LSPA/LTE 5G speed के साथ ।
9 january 2025 को यह भारत में लांच होने वाला है और अगर अब कीमत की बात करे तो लगभग Rs 30,000 इसकी कीमत रहने वाली है
तो देखा जाये तो ओप्पो के मोबाइल फ़ोन काफी सही बिल्ड क्वालिटी के साथ आते है आपने इस सीरीज के फ़ोन्स देखे होंगे ओप्पो रेनो 10,11,12 प्रो जैसे भी मोबाइल फ़ोन पहले लांच हुए है, तो यह भी अच्छा मोबाइल है अगर आप कोई अच्छा सा 30k के अंदर आने वाला मोबाइल ढूंढ रहे है तो आप इसका इंतज़ार कर सकते है
